आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन ने घेरा क्लर्क, जमकर की नारेबाजी
punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2022 - 10:56 AM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): सीटू से संबंधित आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ ने जिला अध्यक्ष गुरमिंदर कौर के नेतृत्व में कार्यक्रम अधिकारी अमृतसर के कार्यालय के बाहर आज धरना दिया। इस संबंधी जसपाल कौर ने जानकाीर देते हुए बताया कि सी.डी.पी.ओ. वेरका दफ्तर का जीवन शर्मा नाम का एक क्लर्क आंगनवाड़ी बहनों के साथ दुर्व्यवहार करता है और अक्सर अपमानजनक शब्दावली का अक्सर बेवाक इस्तेमाल कर बहनों का अपमान करता है। जसपाल कौर ने कहा कि क्लर्क जानबूझकर फ्लेक्सी की ग्राट देते समय मुधल सर्कल छोड़ देता है। उन्होंने कहा कि अगर कार्यकर्ता सी.डी.पी.ओ. को अपना पक्ष बताते हैं तो वह सी.डी.पी.ओ. के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने से भी परहेज नहीं करता है।
आज संघ की जिलाध्यक्ष गुरमिंदर कौर के नेतृत्व में जिले की गणमान्य बहनों ने उक्त क्लर्क की तानाशाही खिलाफ कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की और उक्त भ्रष्ट क्लर्क के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर सीटू के राज्यीय वित सचिव कॉमरेड सुच्चा सिंह अजनाला, रोडवेज मुलाजिम नेता नरिंदर पाल चमियारी, चरणजीत सिंह मजीठा, राज कुमारी अध्यक्ष आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि जीवन शर्मा नाम का उक्त क्लर्क लंबे समय से इस सीट पर बैठा होने के कारण मनमर्जी कर रहा है और इसे सरकारी नौकरी नहीं बल्कि अपनी पैतृक विरासत मान रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here