पंजाब के वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर, हिमाचल में Entry लेनी हैं तो 29 से पहले...

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 02:35 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब से हिमाचल घूमने के लिए जा रहे हैं तो वाहन चालकों के लिए अहम खबर है। दरअसल,  पंजाब से लोग गर्मियों की छुट्टियों में हिमाचल घूमने के लिए निकलते हैं तो हिमाचल सरकार ने नए आदेश जारी किए है, जिसके अनुसार ही आप अपने वाहन से हिमाचल में दिखाल हो सकेंगे नहीं तो भारी जुर्माना लगेगा। 

जारी आदेशों के अनुसार 29 अप्रेल से टैक्सी चालकों, सार्वजिनक और निजी परिवहन वाहनों मे कार डस्ट बिन अनिवार्य होंगे, अगर आपके वाहन में उक्त डस्ट बिन नहीं हैं तो 10,000 रुपए का जुर्माना और कचरा फैंकने पर 1500 रुपए का जुर्माना लगेगा, यह नियम  राज्य भर में लागू होगा। ऐसे में आप हिमाचल दाखिल होने से पहले अपनी गाड़ियों में उक्त व्यवस्था कर लें नहीं तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। 

साथ ही सरकार  ने 500 मिलीलीटर से कम साइज की प्लास्टिक की बोतलों पर भी बैन लगा दिया है। सरकार ने 1 जून से सभी सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों और अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित होने वाली बैठकों, सम्मेलनों और कार्यक्रमों में 500 मिलीलीटकर से कम की प्लास्टिक पानी की बोतल के उपयोग पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है।  बता दें कि सरकार का उक्त फैसला लोगों की लापरवाही और पहाड़ों की प्राकतिक सुंदरता ना खराब होने के लिए लिया गया है, तांकि पर्यटन स्थलों पर टूरिस्ट गंदगी ना फैलाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News