Punjab : बहन की लव मैरिज से गुस्साए भाई ने इस बड़ी घटना को दिया अंजाम, तलाश में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Monday, Jun 09, 2025 - 06:03 PM (IST)

लुधियाना  (पंकज) : बहन की लव मैरिज से गुस्साए भाई ने अपने साथियों और रिश्तेदारों के साथ लड़के के घर से उसके पिता को जबरन अगवा कर लिया और अपने साथ लेकर फरार हो गए !

घटना थाना ढाबा के अधीन पड़ती गिल कॉलोनी में रहने वाले जयंत सिंह के साथ घटी थी, पुलिस को दी शिकायत में जयंत की पत्नी सरिता देवी ने बताया की उसके बेटे सूरज ने 3 जून 2025 को साहनेवाल निवासी मनदीप कौर के साथ कोर्ट मैरिज की थी। जब उसका बेटा और बहु अदालत में शादी रजिस्टर्ड करवाने पहुंचे थे, तो उस समय लड़की के भाई विक्रमजीत सिंह, जसविंदरजीत सिंह, नरिंदर सिंह उसका ताया मंजीत सिंह जोकि इस लव मैरिज से काफी नाराज थे, ने उन्हें घेर लिया और काफी बहस की , जिसके बाद 7 जून की रात तकरीबन 12 बजे के करीब उक्त आरोपी अपने साथियो के साथ उनके घर पर आ धमके और उनसे सूरज और मनदीप के संबंधी पूछने लगे, जिसके बाद आरोपियों ने उसके पति जयंत सिंह को जबरन अगवा कर लिया और कार में डाल कर अपने साथ ले गए !

घटना से खौफजदा परिवार ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी और तुरंत पुलिस ने आरोपियों के ठिकानो पर छापेमारी शुरू कर दी , पुलिस के बढ़ते दबाव से डर कर आरोपियों ने जयंत सिंह को गिल नहर के किनारे छोड़ दिया और फरार हो गए , जिसके बाद पीड़ित ने इस संबंधी परिवार को सूचित किया और पुलिस ने मौके पर जाकर उसे सुरक्षित घर पर पहुँचाया। बहन द्वारा किए प्रेम विवाह से खफा भाई विक्रमजीत सिंह और बाकि रिश्तेदारों की तरफ से लगातार सूरज और मनदीप का पीछा किया जा रहा था और उन्हें इस संबंधी सारी जानकारी सूरज का दोस्त कुणाल दे रहा था, पुलिस ने कुणाल को भी मामले में अभियुक्त बनाया है और सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है !


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News