अनमोल कवात्रा का विरोधियों को करारा जवाब (Watch Video)
punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2019 - 03:51 PM (IST)
लुधियाना: समाजसेवीं अनमोल कवात्रा ने एन. जी. ओ. बंद करने का फ़ैसला वापस ले लिया है। 'पंजाब केसरी' के साथ बातचीत करते अनमोल ने कहा कि वह मानसिक तौर पर बहुत परेशान हो गए थे जिस कारण उन्होंने एन. जी. ओ. बंद करने का फ़ैसला लिया था।
वह लोगों की दुख तकलीफ़ देखते हुए एन. जी. ओ. को चलाते रहेंगे। अनमोल ने कहा कि जब तक दानी सज्जन दान करते रहेंगे तब तक उनकी एन. जी. ओ. चलता रहेगा। विरोधियों की तरफ से की जा रही आलोचना का करारा जवाब देते हुए कवात्रा ने कहा कि यदि कोई उनकी जगह एन. जी. ओ. का प्रधान बनता है तो उन्हें कोई ऐतराज़ नहीं है।
विरोधियों द्वारा अनमोल के अस्पताल से कमीशन लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज तक किसी भी अस्पताल से कमीशन नहीं ली लेकिन यदि कोई उनकी सेटिंग डाक्टरों के साथ या अस्पतालों के साथ करवा सकता है तो उसके शुक्र गुज़ार होंगे और अस्पतालों से कमीशन के तौर पर मिले पैसो के साथ वह फिर मरीज़ों का इलाज करवाएंगे।