पंजाब में पति-पत्नी ने की आत्महत्या, वीडियो ने किए कई खुलासे

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 04:03 PM (IST)

भादसों/नाभा (अवतार/खुराना) : थाना भादसों के अंतर्गत पड़ते गांव पिमड़ श्रीनगर (पुणीवाल) से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक पति-पत्नी ने अलग-अलग हालात में आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, गुरमीत सिंह (उम्र करीब 40-42 साल) निवासी श्रीनगर पुणीवाल ने 3 जुलाई को अपने घर में पंखे से लटककर जान दे दी। वहीं, उसकी पत्नी मनप्रीत कौर ने भी नहर में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली।

PunjabKesari

खुदकुशी से पहले गुरमीत सिंह ने एक वीडियो बनाकर भेजा था, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए कुछ लोगों को जिम्मेदार ठहराया। उसके भाई यादविंदर सिंह ने भादसों थाने में बयान दर्ज करवाते हुए बताया कि गुरमीत सिंह की शादी 2004 में मनप्रीत कौर से हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं, बड़ी बेटी कमलजीत कौर, बेटा गुरविंदर सिंह और छोटी बेटी मंदीप कौर।

गुरमीत सिंह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पुणीवाल गांव में रहता था। पिछले कुछ सालों से मनप्रीत कौर की मां जसवीर कौर उनके पास आती-जाती रहती थी। जसवीर कौर के दूसरे पति जग्गा सिंह का इलाज गुरमीत और मनप्रीत ने मिलकर पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में करवाया था। इलाज के दौरान मनप्रीत कौर अपनी मां के साथ अस्पताल में रहती थी।

यादविंदर सिंह ने बताया कि 29 जून को मनप्रीत कौर अपनी मां जसवीर कौर और बच्चों के साथ गांव भनोपली चली गई थी। जब गुरमीत ने ससुराल फोन किया, तो सास ने कहा कि बच्चे उसके पास हैं लेकिन बहू कहां है, यह नहीं पता।

3 जुलाई को सुबह खबर आई कि गुरमीत सिंह ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिवार के लोग पहुंचे तो वह मृत मिल चुका था। उसे पटियाला ले जाया गया। उसके मोबाइल में एक वीडियो मिला जिसमें उसने अपनी मौत के लिए पत्नी मनप्रीत कौर, सास जसवीर कौर, साढू हनी, अपने भाई की पत्नी रानी और हनी के एक दोस्त को जिम्मेदार ठहराया।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह हांडा ने बताया कि पुलिस ने मृतक के भाई के बयान के आधार पर जसवीर कौर (पत्नी जग्गा सिंह), रजिंदर सिंह उर्फ हनी, रानी (पत्नी यादविंदर सिंह) और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ BNS की धारा 108 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

इधर, गुरमीत सिंह और मनप्रीत कौर का अंतिम संस्कार गांव पुणीवाल के श्मशानघाट में कर दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News