अहम खबर : पंजाब के स्कूलों में 26 तारीख को लेकर हो गया बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 06:15 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब के स्कूलों को लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों में 'वीर बाल दिवस' मनाने के आदेश जारी किए हैं। आदेशों में कहा गया है कि हर वर्ष की तरह इस साल भी 26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वीर बाल दिवस की थीम 'वीरता' होगी। इस संबंध में सभी स्कूलों में 16 से 24 दिसंबर तक गतिविधियां करवाई जाएंगी। यह गतिविधियां 26 दिसंबर को मुख्य कार्यक्रम में समाप्त होंगी। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की रचनात्मकता को बढ़ावा देने और उन्हें विकसित भारत के दृष्टिकोण में योगदान देने के लिए प्रेरित करने पर जोर देंगे। विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता की प्रेरणादायक कहानियां सुबह की सभा में बताई जाएंगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here