सरहिंद नहर में फिर बड़ा हादसा, मौके पर मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 10:18 AM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा): बठिंडा की सरहिंद नहर में एक और बड़ा हादसा रात करीब 11 बजे उस समय हुआ जब एक कार रोज गार्डन के पास जॉगर पार्क की ओर से गुजरते समय नहर में गिर गई। कार में तीन सवार मौजूद थे, जिन्हें मौके पर मौजूद युवाओं की एक सोसाइटी के वर्करों और आसपास के लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

sarhind canal

कार को जोगानंद निवासी संदीप सिंह चला रहे थे। उन्होंने बताया कि रास्ते में अचानक एक आवारा पशु आ गया, जिस कारण उन्होंने कार से नियंत्रण खो दिया और कार नहर में जा गिरी। संदीप ने सूझबूझ दिखाते हुए कार की खिड़की खोलकर बाहर निकलने की कोशिश की और अपनी जान बचाई। उनकी मदद के लिए मौके पर अन्य लोग भी आ गए। कार को क्रेन की मदद से नहर से बाहर निकाला गया। सौभाग्यवश, इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

accident

गौरतलब है कि सिर्फ एक सप्ताह पहले इसी स्थान पर एक और ऐसा ही हादसा हुआ था, जिसमें 11 लोगों से भरी एक वैन नहर में गिर गई थी। उस समय भी सामाजिक संस्थाओं और आम लोगों की मदद से सभी की जान बचाई जा सकी थी। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लगातार हो रहे इन हादसों ने प्रशासन को सड़कों और नहर किनारों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीरता से सोचने पर मजबूर कर दिया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News