Breaking : दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक और डाक्टर गिरफ्तार, बड़े खुलासे की संभावना

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 05:44 PM (IST)

पंजाब डैस्क : दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक और डाक्टर की गिरफ्तारी होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि दिल्ली ब्लास्ट मामले में डा. उमर के बाद अब पुलिस ने डा. सहजाद अहमद को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार डा. सहजाद को पुलवामा से गिरफ्तार किया गया है, जोकि डा. उमर का दोस्त बताया जा रहा है। डाक्टर के घर से विस्फोटक बरामद किया गया था। 

बता दें कि इससे पहले डा. उमर की सी.सी.टी.वी. फुटेज सामने आई थी, जिसमें वह आई.20 कार में सवार मास्क लगाए हुआ था। वहीं अब डा. उमर से पूछताछ के बाद उसके दोस्त डा. सहजाद अहमद पर भी शिकंजा कसा गया है तथा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ जारी है। वहीं दिल्ली में अमित शाह ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई है तथा ब्लास्ट मामले की जांच एऩ.आई.ए. को सौंपी है। जिसमें कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News