आंदोलन से लौटे एक और किसान ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 12:53 PM (IST)

संगरूर (बेदी): काले कानून की वापसी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन में अब तक सैंकड़ों किसान और मज़दूर लोग अपनी शहादत दे चुके हैं। पिछले दिनों संगरूर के निवासी अमरजीत सिंह (55) पुत्र ईशर सिंह कृष्णा बस्ती पटियाला गेट भी किसान आंदोलन से लौटे थे और कुछ दिन बीमार रहने के बाद उनकी मौत हो गई।

उनकी पत्नी कुलविन्दर कौर ने बताया कि उनके पति अमरजीत सिंह दिल्ली किसान आंदोलन में काफ़ी दिन बिताने के बाद घर लौटे थे। अचानक उनकी तबियत खराब हो गई जिस कारण इलाज के लिए सिविल अस्पताल संगरूर में भर्ती करवाया गया। परन्तु बिगड़ती हालत को को देखते हुए उनको पटियाला रैफर कर दिया जहां उनकी मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News