जालंधर में एक और स्पा सैंटर विवादों में, हो रहे कई तरह के खुलासे
punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 04:36 PM (IST)

जालंधर : जालंधर में स्पा सैंटरों को लेकर लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। एक के बाद एक स्पा सैंटर की वीडियो सामने आ रही है, जिससे मसाज के नाम पर चल रहे गंदे धंधे की पोल खुल रही है। पी.पी.आर. माल में चल रहे स्पा सैंटर की चर्चा के बाद अब गढ़ा रोड पर स्थित ताज मार्कीट में मौजूद एक अन्य स्पा सैंटर चर्चा में आ गया है। कहा जा रहा है कि इस सैंटर की भी वीडियो कुछ लोगों के पास है, जिसमें कई तरह के खुलासे हो रहे है। पंजाब केसरी के हाथ भी स्पा विल्ला नामक इसी स्पा सैंटर की वीडियो आई है। जिसमें मोल भाव के साथ-साथ कुछ अंदर के भी सीन हैं। फिलहाल पंजाब केसरी इस वीडियो की जांच कर रहा है। पुष्टि होने के बाद इस संबंध में और खुलासे किए जाएंगे।
बताया तो यह भी जा रहा है कि उक्त स्पा सैंटर की दिल्ली से आई एक महिला चला रही है और वही सारा कुछ मैनेज कर रही है। इसके अलावा सैंटर पर एक युवक को भी अकसर देखा जाता है, उक्त युवक के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है कि वह सैंटर का पार्टनर है या फिर इसकी छत्रछाया में गंदा धंधा चल रहा है।