Apple Event 2024 : शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ iPhone 16, जानें क्या है इसमें खास

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 12:43 AM (IST)

पंजाब डैस्क : दुनिया भर के साथ-साथ भारत में एप्पल इवेंट की शुरूआत हो चुकी है तथा एपल अपने इस स्पेशन इवेंट में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro max लॉन्च कर रहा है। Apple ने iPhone 16 फोन लॉन्च किया है। iPhone 16 नई A18 बायोनिक चिप के साथ आएगा। इसके साथ ही iPhone 16 में 6.1 डिस्प्ले दी गई है। जबकि iPhone 16 Plus में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई गई है। iPhone 16 में एक एड ऑन बटन ऐड किया गया है। जिससे फोटो खींचने के साथ-साथ कई अन्य काम भी कर सकेंगे। 

आपको बता दें कि कंपनी ने इवैंट के शुरूआत में Apple Watch Series 10 को लांच किया है। कंपनी द्वारा पेश की गई Apple Watch Series 10  में कुछ ऐसे खास फीचर्स हैं, जो आपको दीवाना बना देंगे। जी हां, कंपनी का कहना है इस वॉच में उनका सबसे बड़ा डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ ही Apple Watch में पहली बार म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। इसमें एक खासियत यह भी है कि Apple Watch सीरीज 10 को पहनकर आप पानी में 50 मीटर गहराई तैरा सकते हैं। यह फास्‍ट चार्ज होती है और इसमें 18 घंटे की बैटरी मिलेगी। 30 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाती है। Apple Watch सीरीज 10 में ऑलवेज ऑन डिस्‍प्‍ले की सुविधा है। इसमें ऐपल का एस10Sip लगा है। कॉलिंग के दौरान इसमें बैकग्राउंड नॉइस को कम करने के लिए खास फीचर दिया गया है। ट्रांसलेट ऐप को भी Apple Watch सीरीज 10 में ले आया गया है। 

आपको बता दें कि ऐपल वॉच सीरीज 10 के जीपीएस वर्जन की कीमत 399 डॉलर है, जबकि इसका जीपीएस और सेलुलर मॉजल 499 डॉलर में आएगा। ऐपल वॉच में स्लीप को ट्रैक कर पाएंगे। इसमें डबल टैप, क्रैश डिटेक्शन, फॉल डिटेक्शन फीचर दिया जएगा। यह अब तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले वॉच होगी। इसमें पहले के मुकाबले बड़ा डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही डिस्प्ले सॉफ्टर और स्लीकर होगा। यह पहली वाइड एंगल ओएलईडी डिस्प्ले वॉच है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News