परोसी जाती है शराब... रशियन लड़कियां रातभर... Ludhiana का ये इलाका बना अश्लीलता का अड्डा
punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 01:20 PM (IST)

लुधियाना (भंडारी) : जहां एक तरफ पंजाब सरकार की तरफ से नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए उनके मकान सील किए जा रहे हैं और बुलडोजरों से तोड़ा जा रहा है। वहीं लुधियाना के साउथ सिटी रोड पर स्थित स्टूडियो एक्स क्लब में कानून को ताक पर रखकर सेरेआम अवैध शराब व हुक्का पिलाया जा रहा है।
इस क्लब में कथित तौर पर रशियन लड़कियों से अर्द्धनग्न डांस करवाया जा रहा है। इस क्लब में कथित तौर पर चंडीगढ़ की अवैध शराब ग्राहकों को परोसी जा रही है, जिसकी बोतल की कीमत मार्केट में 2000 रुपए है। क्लब के अंदर 20,000 से लेकर 30,000 रुपए बिना बिल दिए उन पर टैक्स भी वसूला जा रहा है।
यहां कम उम्र के लड़के-लड़कियां ग्राहकों के रुप में आते और उन्हें 4 हजार से 5 हजार बीच हुक्का प्रोवाइड करवाया जाता है और बिलिंग कोड एच2ओ के नाम से की जाती है। इलाका निवासियों ने बताया कि पार्टी में डी.जे की अवाज इतनी ऊंची होती है कि इलाका निवासी सारी रात सो नहीं पाते। इस संबंध में इलाका निवासियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि क्लब पर छापामारी कर सख्त कार्रवाई की जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here