परोसी जाती है शराब... रशियन लड़कियां रातभर... Ludhiana का ये इलाका बना अश्लीलता का अड्डा

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 01:20 PM (IST)

लुधियाना (भंडारी) : जहां एक तरफ पंजाब सरकार की तरफ से नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए उनके मकान सील किए जा रहे हैं और बुलडोजरों से तोड़ा जा रहा है। वहीं लुधियाना के साउथ सिटी रोड पर स्थित स्टूडियो एक्स क्लब में कानून को ताक पर रखकर सेरेआम अवैध शराब व हुक्का पिलाया जा रहा है।

PunjabKesari

इस क्लब में कथित तौर पर रशियन लड़कियों से अर्द्धनग्न डांस करवाया जा रहा है। इस क्लब में कथित तौर पर चंडीगढ़ की अवैध शराब ग्राहकों को परोसी जा रही है, जिसकी बोतल की कीमत मार्केट में 2000 रुपए है। क्लब के अंदर 20,000 से लेकर 30,000 रुपए बिना बिल दिए उन पर टैक्स भी वसूला जा रहा है।

PunjabKesari

यहां कम उम्र के लड़के-लड़कियां ग्राहकों के रुप में आते और उन्हें 4 हजार से 5 हजार बीच हुक्का प्रोवाइड करवाया जाता है और बिलिंग कोड एच2ओ के नाम से की जाती है। इलाका निवासियों ने बताया कि पार्टी में डी.जे की अवाज इतनी ऊंची होती है कि इलाका निवासी सारी रात सो नहीं पाते। इस संबंध में इलाका निवासियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि क्लब पर छापामारी कर सख्त कार्रवाई की जाए।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News