हथियारबंद लुटेरों ने मैडीकल स्टोर पर बोला धावा, दिन-दिहाड़े उड़ाई लाखों की नकदी
punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2024 - 09:56 PM (IST)
पंजाब डैस्क : पंजाब में लुटेरों ने आतंक मचा रखा है। आए दिन कहीं न कहीं लूट की बड़ी वारदातें देखने को मिल रही हैं और ऐसी ही ताजा लूट का मामला सामने आया है जोकि मोहाली शहर का है।
बताया जा रहा है कि मोहाली में हथियारबंद लुटेरों ने एक मैडीकल स्टोर पर धावा बोला है, जहां पर हथियार की नोक पर लाखों की नकदी लूट मौके से फरार हो गए हैं। घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में भी दहशत का माहौल है। घटना को लेकर सी.सी.टी.वी. फुटेज भी सामने आई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे हथियारबंद लुटेरे दुकान में घुसते हैं और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं। वहीं पीड़ित दुकानदार का कहना है कि वह आज दोपहर को दुकान पर बैठे तो इस दौरान कुछ हथियार बंद लुटेरे उनकी दुकान में आए और आते ही उन पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। लुटेरे हथियार की नोक पर लाखों की नकदी छीन फरार हो गए। घटना फिलहाल सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।