दुबई में बैठा शख्स चला रहा था पंजाब में यह अवैध कारोबार, पुलिस ने किया भंडाफोड़, 1 गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 01:08 AM (IST)
पंजाब डैस्क : पंजाब पुलिस ने हथियार तस्करी करने वाले एक अंतर्राष्टरीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। बताया जा रहा है कि अमृतसर के सी.आई.ए. स्टाफ ने दुबई से संचालित पाकिस्तान आधारित हथियार तस्करी गिरोह का पर्दाफाश कर एक आरोपी को अवैध हथियारों सहित काबू किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ काका के रूप में हुई है, जोकि तरनतारन के गांव हवेलियां का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से 3 अत्याधुनिक पिस्तौले बरामद की हैं। इसके अलावा चार जिंदा कारतूस व एक एक्टिवा भी जब्त की है।
इस बारे जानकारी देते डी.जी.पी. गौरव यादव ने बताया कि पुलिस को यह विश्वसनीय सूचना मिली थी कि दुबई में मनजोत उर्फ मन्नू पाकिस्तान के रास्ते हथियारों की तस्करी पंजाब में कर रहा है। जिसके बाद सी.आई.ए. टीम अमृतसर ने कार्रवाई शुरू की और आरोपी गुरप्रीत को उस समय काबू कर लिया गया, जब वह हथियारों की खेप लेकर जा रहा था। जांच में पता चला है कि इस गिरोह का मुख्य सरगना मनजोत सिंह है जो दुबई से इस कारोबार को चला रहा है। मनजोत बार्डर के रास्ते ड्रोन के माध्यम से हथियारों की तस्करी अलग-अलग जगहों पर करता था। वहीं अब पुलिस द्वारा इस मामले में और भी छापेमारियां की जा रही हैं ताकि इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं का खुलासा हो सके।