पंजाब में हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पिस्टलों सहित 5 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 07:31 PM (IST)

संगरूर (सिंधवानी) : जिला पुलिस संगरूर को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई, जब पुलिस ने पिस्टलों समेत 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इस संबंधी मुखविन्द्र सिंह छीना एडीशनल डायरैक्टर जनरल पुलिस, पटियाला रेंज ने जानकारी देते बताया कि पुलिस पार्टी जब महिला चौंक पर पहुंची तो 2 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, जिनको पुलिस पार्टी द्वारा राऊंडअप करके तलाशी लेने पर उनके बैग में से 21 पिस्टल बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बलजिन्द्र सिंह उर्फ रोक उर्फ रोहित पुत्र गुरमीत सिंह निवासी मकान नंबर 48बी, गली नंबर 2, नजदीक आनंदपुरी काली सड़क लुधियाना तथा करन शर्मा पुत्र शिव कुमार शर्मा निवासी मकान नंबर 251, गली नंबर 3, नवी कुंदनपुरी सिविल लाइन लुधियाना के रूप में की गई। 

उन्होंने बताया कि दौराने तफ्तीश आरोपियों की पूछताछ से यह बात सामने आई कि आरोपी लुधियाना से मध्य प्रदेश में नाजायज असला लेने के लिए गए थे, जहां से वह वापस आते हुए बस बदली करने के लिए महिला चौंक से उतरे थे, जहां से पुलिस पार्टी द्वारा इनको गिरफ्तार किया गया। आगे पूछताछ दौरान यह बात सामने आई कि असला उक्त आरोपियों से राजीव कोशल उर्फ गुग्गू उर्फ गुगलू पुत्र सुरेन्द्र कोशल निवासी गांव देहला, जिला ऊना, हिमाचल प्रदेश ने मंगवाया था तथा उसने ही मध्य प्रदेश के गैरकानूनी हथियार बनाने वाले व्यक्ति से राबता करवाया था। वहीं पूछताछ में और खुलासे होने की संभावना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News