पंजाब में बड़े आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश, हथियारों सहित 3 संदिग्ध गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 12:19 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। उक्त जानकारी पंजाब डी.जी.पी. गौरव यादव ने ट्वीट करके दी है। डी.जी.पी. ने  बताया कि आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता में अमृतसर देहाती पुलिस ने 3 साथियों (विजय मसीह, अंग्रेज सिंह और इकबाल सिंह सभी तरनतारन के निवासी) को गिरफ्तार किया है, जो UK-आधारित गैंगस्टर धर्मजोत सिंर्फ उर्फ धर्म संधू और तरनतारन के जस्सा पट्टी से जुड़े हुए है। 

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि इन आरोपियों के पास से 3 ग्लॉक पिस्तौल, 3 बेरेटा 30 बोर पिस्तौल, 20 जिंदा कारतूस (9 एमएम), 20 जिंदा कारतूस (30 बोर), 4 मोबाइल फोन और 1 एक्टिवा स्कूटर बरामद किया गया है।

डीजीपी  ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि तीनों अंतरराष्ट्रीय आपराधिक गिरोह के सक्रिय संपर्क में हैं और अवैध हथियार गतिविधियों में संलिप्त हैं। पी.एस. लोपोके में एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। नेटवर्क का पूरा पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News