Punjab: सेना के जवान के साथ बड़ी लूट, महिला के साथ बनाया अश्लील वीडियो

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 05:12 PM (IST)

फिरोजपुर : फिरोजपुर में भारतीय सेना के जवान के साथ लूट की बड़ी वारदात सामने आई है, जिसमें लुटेरों ने पहले लांस नायक को डरा धमकार लूटा और फिर महिला के साथ अश्लील वीडियो बना डाली। जवान को डरा-धमकाकर अपने खाते में पैसे डलवाने और महिला के साथ उसकी कपड़े उतारकर वीडियो बनाने के आरोप में थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस ने 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी देते हुए थाना सदर फिरोजपुर के सहायक इंस्पैक्टर जसपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में लांसनायक रोहित कुमार गुप्ता वासी छावनी फिरोजपुर ने बताया कि वह अपनी यूनिट से अपने अधिकारी के आदेशानुसार सरकारी काम के लिए जालंधर से ट्रेन के जरिए वापस कैंट फिरोजपुर आया और रेलवे स्टेशन के बाहर अपनी यूनिट में जाने के लिए थ्री व्हीलर किया।

रोहित ने बताया कि थ्री व्हीलर चालक ने थोड़ा आगे जाकर 4 व्यक्तियों को ओर बिठा लिया और आटो में बैठे व्यक्तिय उसे उसे किसी अनजान जगह पर ले गए और उससे उसके मोबाइल का कोर्ड पूछा जिसके बाद आरोपियों ने उसके खाते से अपने खाते में पैसे डालने लगे और धमकी दी कि उन्हें ओर पैसे चाहिए है, जिस पर उसने अपने साथी दोस्त से फोन करके 30 हजार रुपए ओर डलवाए और आरोपियों ने उन्हें भी अपने खाते में डाल लिया।

आरोपियों ने एक महिला के साथ उसके कपड़े उताकर धक्के से फोटो खिंची और वीडियो बना ली। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसे धमकी दी है कि यदि आगे तुमने किसी को बताया तो तुझ पर हम महिला से गलत काम करने की कार्रवाई करेंगे। पीड़ित ने बताया कि उसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे एक जगह पर छोड़कर फरार हो गए। रोहित ने बताया कि उसकी तरफ से अकाऊंट चैक करने पर पता चला है कि आरोपियों ने 86 हजार रुपए ट्रांसफर किए है। मामलें की जांच कर रहे जसपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आागामी कार्रवाई शुरु कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News