PAK को सीक्रेट इनफार्मेशन दे रहा था पंजाब BSF का जवान, गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Nov 04, 2018 - 02:09 PM (IST)

फिरोजपुर  (कुमार ): ममदोट पुलिस ने भारत की सीक्रेट इनफार्मेशन पाकिस्तान को पहुंचाने के आरोप में बी.एस.एफ. के जवान को गिरफ्तार किया हैl
PunjabKesari

बी.एस.एफ. 29 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट ममदोट द्वारा दी गई लिखती शिकायत के आधार पर फिरोजपुर के थाना ममदोट की पुलिस ने बी.एस.एफ. के जवान शेख रियाजुद्दीन उर्फ रियाज निवासी रेन पुरा जिला लातूर महाराष्ट्र के खिलाफ पाकिस्तान को भारत की सीक्रेट इंफॉर्मेशन भेजने के आरोप में ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट 1923 एवं नेशनल सिक्योरिटी एक्ट 1980 के तहत मुकदमा  किया है।

PunjabKesari
उक्त  जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर रंजीत सिंह ने बताया के बी.एस.एफ. के  जवान से 2 मोबाइल फोन और 7 मोबाइल फोन की सिम बरामद हुई है जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही हैl उन्होंने बताया कि पुलिस को लिखती शिकायत देते हुए शिकायतकर्ता डिप्टी कमांडेंट ने आरोप लगाया था के शेख रियाजुद्दीन बी.एस.एफ. में सिपाही है और ऑपरेटर की ड्यूटी निभा रहा है l

PunjabKesariशिकायत के अनुसार शेख रियाजुद्दीन ने ममदोट फिरोजपुर सीक्रेट व क्लासिफाइड बीएसएफ ऑर्गनाइजेशन संबंधी भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को सीक्रेट सूचनाएं एवम सरहद की फेंसिंग तार, सड़कों की फुटेज, यूनिट के अधिकारियों के कॉन्टैक्ट नंबर सोशल मीडिया, फेसबुक और मैसेंजर द्वारा मोबाइल फोन से  पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव के मिर्जा फैसल को पाकिस्तान में भेजता रहा है l  इस संगीन अपराध को देखते हुए ममदोट पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है और  उसका अदालत से पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News