लुधियाना का अंतर्राज्यीय ठग हैदराबाद पुलिस की गिरफ्त में

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 09:35 PM (IST)

हैदराबाद/लुधियाना: नौकरी की इच्छुक हैदराबाद की एक महिला और उसकी मां को नशीली चीजें देकर उनसे कथित रूप से 19 लाख रुपए से अधिक ठग लेने वाले पंजाब के एक अंतर्राज्यीय धोखेबाज को गिरफ्तार कर 9 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। रचकोंडा के पुलिस आयुक्त महेश एम. भागवत ने बताया कि लुधियाना के आरोपी तलविंद्र सिंह उर्फ जोसेफ ने शिकायतकत्र्ता को आकर्षक तनख्वाह के साथ इत्र फ्रैंचाइजी में नौकरी दिलाने का लालच दिया।

महिला ने आरोपी से संपर्क किया और उसके कहने परवह अपनी मां के साथ विमान से दिल्ली पहुंची। आरोपी उन्हें लेने पहुंचा और उसने भोजन के दौरान खाने में नशीली दवा मिला दी। फिर वह दोनों को ट्रेन से झांसी ले गया और उन्हें वहां एक होटल में रखा एवं उसके सोने के गहने ले लिए। इतना ही नहीं दोनों को बैंक की 2 शाखाओं में भी ले गया और उनके खाते से 19 लाख रुपए निकलवाए। उसने उनके कार्डों का इस्तेमाल कर सोना भी खरीदा। हैदराबाद पुलिस आरोपी को ट्रांजिट वारंट पर बीकानेर से लाई है।  पुलिस दल उसे लुधियाना ले गया और उसे उसके घर से चुराए हुए सोने के गहने तथा बैंक खातों से 16.84 लाख रुपए मिले हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News