पुलिस को मिली सफलता, बाप-बेटे से लाखों की नकदी लूटने वाले आरोपियों को असले सहित किया काबू

punjabkesari.in Thursday, Dec 29, 2022 - 05:49 PM (IST)

फरीदकोट (राजन): बीते दिनों हथियारों की नोक पर जिला बरनाला निवासी व्यापारी बाप-बेटे से 5 लाख की नकदी की लूटपाट करने वाले 5 आरोपियों को जिला पुलिस की ओर से उस समय काबू कर लिया जब यह फरीदकोट के कस्बा कोटकपूरा में किसी ओर वारदात को अंजाम देने के लिए गाड़ी पर घूम रहे थे। यह जानकारी आज स्थानिय पुलिस लाइन में गगनेश कुमार एस.पी. (डी) ने पत्रकारों से सांझी की। इस मौके पर थाना सिटी प्रमुख अमृतपाल सिंह भाटी भी मौजूद थे। 

उन्होंने बताया कि जिस समय एस.आई प्रीतम सिंह द्वारा जब कोटकपूरा रोड त्रिकोणी मोगा-बठिंडा रोड पर नाकाबंदी की हुई थी तो गुप्त सूचना मिली थी कि अर्शदीप सिंह उर्फ चीनी पुत्र सेवक सिंह निवासी बाजाखाना, गुरभिंदर सिंह उर्फ भिंदर पुत्र गुरदेव सिंह व लवप्रीत सिंह उर्फ लवी पुत्र गुरमीत सिंह दोनों निवासी बरगाड़ी, अरविन्द्र सिंह उर्फ रवि पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी लंबवाली व मनदीप सिंह पुत्र नसीब चंद निवासी प्रेम नगर कोटकपूरा सभी लूटपाट करने के आदि हैं व यह सभी किसी अन्य वारदात को अंजाम देने के लिए कोटकपूरा की नाईयों वाली बस्ती में गाड़ी नंबर डी.एल-8सी.वी- 2149 पर घूम रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि इस सूचना पर पुलिस पार्टी की ओर से तुरंत कार्रवाई करते हुए जब रेड की गई तो इन आरोपियो को 1 कट्टा देसी 315 बोर समेत 5 जिन्दा कारतूस, 1 पिस्तौल 32 बोर समत 3 कारतूस जिन्दा, 1 बीट गाड़ी उक्त नंबरी व 4,40,000 रुपए की नकदी समेत गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ अधीन धारा 399/402 व 25 असला एक्ट के तहत थाना सिटी कोटकपूरा में केस दर्ज कर जब पूछताछ की गई तो उन्होंने माना कि इन्होंने हथियारों की नोक पर बरनाला के व्यापारी बाप-बेटे से 5 लाख की नकदी की लूट की थी। उन्होंने बताया कि इस लूट सम्बंधी थाना सहिना जिला बरनाला में असला एक्ट तहत केस दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि इनके द्वारा अंजाम दी गईं अन्य वारदातों का विवरण इकट्ठा करने के लिए और बारीकी से पूछताछ जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News