गिरफ्तार गिरोह ने उड़ाए होश, लग्जरी गाड़ियां देख हर कोई हुआ हैरान
punjabkesari.in Monday, May 15, 2023 - 05:19 PM (IST)

मोगा (कशिश) : मोगा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो दूसरे राज्यों से फर्जी दस्तावेज लगाकर लग्जरी कारें लाकर सस्ते दामों पर यहां बेचता था। यदि वाहन की एन.ओ.सी. नहीं मिलती तो ये लोग फर्जी नंबर प्लेट व दस्तावेज तैयार कर बेचते थे। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से फॉर्च्यूनर, इनोवा, स्विफ्ट समेत 15 महंगी लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं। ये गिरोह दूसरे राज्यों से लोन पर वाहन लेते थे, फिर उन्हें डिफाल्टर बना देते थे या चोरी होने की शिकायत करते थे। फिर उनकी बीमा राशि ले लेते थे, बाद में उक्त वाहनों को पंजाब लाकर उन पर फर्जी नंबर लगाकर सस्ते दाम में बेच देते थे।
इस मामले में मोगा के एस.एस.पी. जे. इलेनचेलियन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह गैंग लोन पर दूसरे राज्यों में गाड़िया लेता था और फिर उन्हें डिफाल्टर बना देता था, फिर उन गाड़ियों को पंजाब लाकर गाड़ियों पर फर्जी नंबर लगाकर बेच दिया जाता था। एस.एस.पी. मोगा ने कहा कि अब यह जांच का विषय है कि उन्होंने किस अथॉरिटी से दस्तावेज बनाए और इन सबमें कौन लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जाएगी कि इसमें कोई बीमा कंपनी या बैंक तो शामिल नहीं। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार 5 आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
इसके अलावा दो और लोगों को गिरफ्तार किया जाना बाकी है। एस.एस.पी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए 5 लोगों में से 4 मोगा और एक पटियाला का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को उसने यह कार बेची थी, वे उसे भरोसा दिलाते थे कि उसके कागजात तैयार किए जा रहे हैं। एस.एस.पी. ने बताया कि ये वाहन दूसरे राज्यों के हैं, यह वाहन मोगा के कार बाजार में आया था जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि वह दूसरे राज्यों में वाहन चोरी होने की शिकायत करते थे, फिर उसका कोई सुराग न मिलने का इंतजार करने के बाद इसका बीमा क्लेम करते थे और फिर यहां वाहन लाकर उस पर पंजाब का रजिस्ट्रेशन नंबर लगाकर सस्ते दाम में बेच देते थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here