Ludhiana: 12वीं के Student पर Attack,मामला होश उड़ा देगा
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 04:41 PM (IST)

लुधियाना: यहां के चंडीगढ़ रोड पर मुंडिया कलां के रामनगर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब 12वीं के छात्र पर करीब 50 हथियारबंद युवकों ने हमला कर दिया। इस घटना में गंभीर घायल हुए छात्र आकाश को 50 टांके लगे है, जिसकी हालत गंभीर है और अस्पताल में उपचाराधीन है।
पीड़ित छात्र ने बताया कि वह 12वीं कक्षा में पढ़ता है, साथ-साथ पिता के काम में मदद करता है। अक्सर घर लौटते समय वह नजदीक बने पार्क में बैठ जाता था, गत दिवस भी वह पार्क में बैठा तो करीब 50 हमलावरों ने हमला कर दिया। इलाके के लोगों की मदद से उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया, जिसके शरीर पर कुल 50 टांके लगे है। पीड़ित ने थाना जमालपुर के अधीन पड़ती चौकी मुंडिया की पुलिस को दी गई, पुलिस मामले की जांच कर रही है।