Tiktok Ban: पंजाबी कलाकारों का प्रशंसकों को अनुरोध, कहा- उदासी और तनाव से रहे दूर
punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 02:51 PM (IST)

पंजाब: गलवान में भारत-चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद पैदा हुए तनाव के बीच केंद्र सरकार की तरफ से चीन की 59 मोबाइल ऐप के प्रतिबंध लगाने के बाद लोगो से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिल रही है। लोगों में प्रसिद्ध हो चुकी चीनी ऐप टिक-टॉक भी इस सूची में शामिल है। भारत में प्रतिबंध लगाने की खबर ने टिक-टॉकर्स को चिंतित कर दिया है।
ऐसे में पंजाबी इंडस्ट्री के कलाकार ऐमी विर्क ने आगे आकर अपने प्रशंसकों से अनुरोध किया है कि वे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर उनका अनुसरण करें। उन्होंने प्रशंसकों को "उदास" या "तनावग्रस्त" न होने के लिए कहा है। एक और गायक और कलाकार गुरनाम भुल्लर ने भी अपने प्रशंसकों को अनुरोध किया है कि किसी तरह का मानसिक तनाव न ले सच्चा कलाकार हमेशा उभरता है।