अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सर्वसम्मति से चुने गए विधायक दल नेता, बैठक में कई दिग्गज नेता भी रहे मौजूद
punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2024 - 02:35 PM (IST)

पंजाब डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के पर्यवेक्षक श्री रविशंकर प्रसाद जी एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरुण चुघ जी के नेतृत्व में अरुणाचल के सभी विधानसभा सदस्यों की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री श्री पेमा खांडू जी को विधायक दल का नेता चुना गया है। बैठक में केंद्रीय मंत्री श्री किरण रिजीजू जी भी स्थित रहे।
बता दें कि आज पेमा खांडू जी ने तीसरी बार अरुणाच प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी नड्डा और पार्टी के महासचिव बी.एल संतोष शपथ ग्रहण समारोह में शामिल थे।