मिल गए "चन्नी साहिब"!, मीडिया के सामने आते ही Poster वाले BJP नेता को सुनाई खरी-खरी
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 07:41 PM (IST)

जालंधर: कांग्रेसी सांसद पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के गुमशुदगी के पोस्टर छपने के बाद चन्नी मीडिया के सामने आए है।
मीडिया से बातचीत करते हुए चन्नी ने भाजपा पर चुटकी लेते कहा कि बीजेपी वालों ने मुझे मशहूर कर दिया। पोस्टर लगाने वालों पर तंज कसते हुए चन्नी ने कहा कि जिन लोगों को आज तक कोई नहीं जानता था, वो लोग मेरे पोस्टर लगा कर खुद मशहूर हो गए हैं।वहीं भाजपा नेता मनोरंजन कालिया द्वारा दिए बयान पर कि चन्नी साहिब तो कही नजर नहीं आते, इस पर चन्नी ने जवाब दिया कि मैं जाकर आऊंगा, जो उनके घर पटाखां चला हैं, जाऊंगा उनके घर।