अरविंद केजरीवाल ने जालंधर में व्यापारियों के साथ की बातचीत, दिया आश्वासन

punjabkesari.in Saturday, Jan 29, 2022 - 02:18 PM (IST)

जालंधर : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल द्वारा आज जालंधर के टाऊन हॉल में व्यापारियों के साथ बातचीत की गई। इस दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्याएं अरविंद केजरीवाल को बताई और केजरीवाल ने उनकी समस्या को हल करने का भरोसा भी दिया। इस मौके अरविंद केजरीवाल का अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मान सभा पंजाब की तरफ से विशेष तौर पर सम्मान किया गया। 

यह भी पढ़ें : अमृतसर पूर्वी हलके से सिद्धू ने दाखिल करवाया नामांकन पत्र

इस दौरान संबोधन में केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली में रेड राज को बंद किया है और व्यापारियों के कई मसले सुलझाए हैं। इसी तरह पंजाब में भी यदि लोग एक मौका आम आदमी पार्टी को देते हैं, तो व्यापारियों की समस्याओं का हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में व्यापारी वर्ग को भाजपा का वोट बैंक माना जाता था और व्यापारी हमें वोट नहीं देते थे। अब 5 वर्षों में 'आप' ने दिल्ली का दिल जीत लिया है और सभी व्यापारी वोट डालते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को फोन कर पूछ सकते हैं कि वहां कितना काम हुआ है। यदि वह कह दें कि कोई काम नहीं किया गया तो वोट न दें। दिल्ली में व्यापारियों पर रेड बंद की गई। साथ ही कहा कि अगर पंजाब में सरकार ने काम न किया तो वह आगे चुनावों में वोट नहीं मांगेंगे। कुछ मुद्दे लोगों ने शहरों के बताए हैं, जिनमें शहरों की साफ-सफाई मुख्य मुद्दा है। 'आप' ने कुल 11 प्वाइंट बनाए हैं, जिनके जरिए शहरों में साफ-सफाई की व्यवस्था की जाएगी। 

PunjabKesari

यह भी पढ़ें : भगवंत मान ने भी की चुनावी जंग की तैयारी, नामांकन पत्र किया दाखिल

दिल्ली में किए गए कार्यो के बारे में बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में भ्रष्टाचार को खत्म कर वजीरपुर फ्लाईओवर बनाया। यह फ्लाईओवर सवा 300 करोड़ का बनना था पर इसे 200 करोड़ में ही बना दिया गया। इसी तरह दो-तीन ओर फ्लाईओवर बनाकर 300 करोड़ बचाए हैं। इन बचाए गए पैसों के साथ ही दिल्ली के लोगों को मुफ्त में ‘सुरक्षा चक्र’ दिया गया है, दिल्ली के लोगों का मुफ्त में इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : होशियारपुर में शर्मनाक घटना, नशीली चीज पीला लड़के ने किया यह कारनामा

PunjabKesari

स्कूलों में शानदार शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जब ट्रम्प की पत्नी आई थी तो उन्होंने दिल्ली के स्कूलों को भी देखा था। आज वहां के सरकारी स्कूलों में गरीबों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने साथ-साथ मुफ्त में वर्दियां, किताबें दी जाती हैं। बच्चों को सही शिक्षा देना ही तो सही राष्ट्र का निर्माण है। 

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी के दौरे का बायकाट करने वाले सांसदों के लिए हाईकमान ने उठाया यह कदम

इसके इलावा उन्होंने विरोधियों पर भी तंज कस्ते हुए कहा कि वहां 200 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही हैं और 200 से अधिक यदि किसी की बिजली का प्रयोग होती है तो फिर उनसे पैसे लिए जाते हैं। विरोधियों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अब सभी पार्टियों को तकलीफ इस बात की हो रही है कि इस तरह यदि जनता के पास पैसा पहुंचने लगा तो फिर उनके पास लूटने के लिए कुछ भी नहीं होगा। सारा खजाना जनता के पास चला जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News