ASI ने ट्रेन के नीचे आकर की आत्म''हत्या, परिवार में छाया मातम का माहौल
punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 06:02 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, रवि): बरनाला-हंडियाया रेलवे स्टेशन के बीच देर रात एक रिटायर्ड ए.एस.आई. द्वारा ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जी.आर.पी. पुलिस चौकी बरनाला के इंचार्ज सुखपाल सिंह सिद्धू और सहायक थानेदार हरकेश सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान जगदेव सिंह, निवासी नानकसर रोड, बरनाला के रूप में हुई है। वे मानसिक रूप से परेशान रहते थे और इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया।
इस संबंध में स्टेशन मास्टर हंडियाया द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल बरनाला के शवगृह में रखवाया। मृतक के बेटे के बयान के आधार पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिवार को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और आत्महत्या के पीछे के कारणों को स्पष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है।