Ask Captain: पटियाला निवासी ने मुख्यमंत्री के साथ चाय पीने की जताई इच्छा, कैप्टन ने स्वीकार किया निमंत्रण
punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 01:29 PM (IST)

पटियाला (राजेश): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से कोरोना वायरस विरुद्ध शुरु की गयी जंग ‘मिशन फतह ’ दौरान आरंभ किये गए विशेष फेसबुक लाइव प्रोग्राम ‘आसक कैप्टन ’ दौरान पटियाला के दो निवासी भी मुख्यमंत्री के साथ रूबरू हुए। इनमें से एक पटियाला निवासी मनजीत सिंह भी है, जिस ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के साथ 1980 के दशक की पुरानी याद का ज़िक्र करते हुए कहा कि उन्होंने 1980 में पहले चुनाव के समय उनके चुनावी एजेंट की जिम्मेदारी निभाई थी। फिर उन्होंने अपनी बीमारी कारण आखिरी साँस लेने से पहले मुख्यमंत्री के साथ चाय पीने की इच्छा जताई, जिस को मुख्यमंत्री ने तुरंत स्वीकार कर लिया।
इसी तरह एक ओर पटियाला निवासी मुहम्मद परवेज भी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के विशेष लाइव प्रोग्राम ‘आसक कैप्टन ’ का हिस्सा बने और सलाह दी कि कोविड -19 दौरान पंजाब के शहर, ख़ास कर पटियाला में भी चंडीगढ़ की तर्ज़ पर साईकलिंग ट्रैक बनाऐ जाएँ। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह खेल विभाग को इस संबंधित संभावनाओं की तलाश करने के लिए कहेंगे।