पटियाला के लोगों के लिए Advisory, घरों में रहें लोग, छतों पर ना चढ़ने की हिदायत
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 10:36 AM (IST)

पटियाला (परमीत): पटियाला जिला प्रशासन ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए जिला निवासियों से घर पर रहने का अनुरोध किया है। लोगों से कहा गया है कि जब तक अत्यंत आवश्यक न हो, वे अपने घरों से बाहर न निकलें। इसके अलावा जिले में सभी शैक्षणिक संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे। नागरिकों को घर के अंदर रहने तथा छतों, बालकनियों या खुले क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है। किसी भी आपात स्थिति में, आपसे अनुरोध है कि नीचे दिए गए नंबरों पर तुरंत संपर्क करें।
डिप्टी कमिश्नर कार्यालय, पटियाला
📞 0175-2350550
पुलिस कंट्रोल रूम, पटियाला
📞 98764-32100
📞 95929-17910
📞 95929-1250