विधानसभा सेशन किसी दबाव में नहीं बुलाया जा सकताः राणा KP

punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 04:20 PM (IST)

रूपनगर/आनंदपुर साहिब (विजय): पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने कहा कि विधानसभा के सेशन किसी दबाव में नहीं बुलाया जा सकता। इस संबंध में किसान जत्थेबंदियों का 10 दिनों का अल्टीमेटम देना गैरवाजिब है। उन्होंने कहा कि किसान जत्थेबंदियों की मांग पर विधानसभा का स्पेशल सैशन बुलाने की मांग का निर्णय प्रदेश सरकार ने लेना होता है, जिसके प्रमुख कैप्टन अमरेन्द्र सिंह हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा के सेशन की मांग करना और बात है लेकिन किसान जत्थेबंदियों का तरीका ठीक नहीं था, जोकि अधिकांश लोगों को ठीक नहीं लगा। 

किसान संघर्ष के दौरान किसान जत्थेबंदियों द्वारा रेल रोकने तथा सड़कें रोकने पर स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने प्रतिक्रिया देते कहा कि केन्द्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किसान विरोधी बिल पास किए गए हैं तथा हमारी लड़ाई भी केन्द्र सरकार के साथ है व किसानों द्वारा अपनी मांगों के लिए अपने घर प्रदेश पंजाब में रेलें रोकी जा रही हैं। जिसके कारण प्रदेश में तेल, खादों तथा सब्जियों की किल्लत आ रही है। और तो और कोले की किल्ल के कारण आने वाले दिनों में पंजाब भर में बिजली का एक बड़ा संकट पैदा हो जाएगा। जिससे पूरा पंजाब प्रभावित होगा। इसलिए यह सभी मोर्चे किसान जत्थेबंदियों द्वारा दिल्ली में लगाए जाने चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News