एसोसिएशन ऑफ हैल्थ केयर प्रोवाइडर्स उत्तरी जोन के डा. सुधीर वर्मा अध्यक्ष व डा. यश शर्मा महासचिव मनोनीत
punjabkesari.in Tuesday, Jan 10, 2023 - 04:45 PM (IST)

जालंधर (धवन): एसोसिएशन ऑफ हैल्थ केयर प्रोवाइडर्स (इंडिया) ने डा. सुधीर वर्मा (पटियाला) को उत्तरी जोन का अध्यक्ष तथा डा. यश शर्मा (जालंधर) को महासचिव नियुक्त किया है। उत्तरी जोन में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर तथा चंडीगढ़ राज्य शामिल हैं। डा. यश शर्मा इससे पहले इंडियन मैडीकल एसोसिएशन पंजाब के अध्यक्ष तथा पंजाब मैडीकल कौंसिल के सदस्य रह चुके हैं।
एसोसिएशन ऑफ हैल्थ केयर प्रोवाइडर्स (इंडिया) भारत में अनेक अस्पतालों का प्रतिनिधित्व करती है तथा वह सरकार व स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित अन्य पक्षों के साथ लगातार संलग्न रहती है तथा उसका प्रयास है कि अधिक से अधिक जनसंख्या को स्वास्थ्य संभाल के घेरे में लाया जाए। डा. यश शर्मा ने बताया कि इस एसोसिएशन का उद्देश्य स्वास्थ्य संभाल प्रणाली में सुधार लाना तथा इस उद्योग को आम जनता के साथ जोडऩा है।
एसोसिएशन ऑफ हैल्थ केयर प्रोवाइडर्स (इंडिया) का उद्देश्य लाभ कमाना नहीं है बल्कि वह सरकार, नियामक संस्थाओं तथा सुशासन से जुड़े मुद्दों को लेकर अन्य सभी पक्षों के साथ वार्तालाप करती रहती है ताकि अस्पतालों को स्वास्थ्य संभाल प्रणाली को अपग्रेड करने में सहयोग दे सके। इस समय देश में स्वास्थ्य संबंधी 85 प्रतिशत जरूरतों का निर्वहण प्राइवेट सैक्टर द्वारा किया जाता है।
उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों को देखते हुए विभिन्न बीमारियों का बोझ बढ़ता जा रहा है इसलिए संस्था द्वारा स्वास्थ्य संभाल सेवाओं में गुणवत्ता को बनाए रखने तथा लागत को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संभाल उद्योग के लिए नई नीतियां बनाने के मामले को लेकर वह समाज के साथ बातचीत भी करती रहती है।
उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा 10 व 11 फरवरी को जयपुर में वैश्विक कान्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य नई तकनीक, लागत तथा रोगी को स्वस्थ करने से जुड़ा हुआ है। देश की जनसंख्या में स्वास्थ्य संभाल जरूरतों का ध्यान रखने के लिए जागरूकता पैदा की जाएगी। इसमें क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया, नैशनल एक्रीडेशन बोर्ड, स्वास्थ्य मंत्रालय, बीमा कम्पनियों तथा अन्य पक्षों के विशेषज्ञ भी भाग लेंगे जिससे स्वास्थ्य क्षेत्र में और सुधार लाया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here