ATM Users सावधान! ए.टी.एम. से पैसे निकालने से पहले पढ़ ले जरां यह खबर

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 05:45 PM (IST)

हाजीपुर  (जोशी): अगर आप भी ए.टी.एम. का इस्तेमाल करते हैं तो जरा ध्यान से। क्योंकि पंजाब के हाजीपुर में दो युवाओं द्वारा एक महिला का ए.टी.एम.बदली कर उस से खाते में से 17 हजार रुपए निकाल कर ठगी किए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है।

हाजीपुर पुलिस को दिए अपने शिकायत पत्र में अंजू बाला पत्नी रमन कुमार वासी गांव सवार मोहल्ला टिब्बियां ने बताया है कि मैं आज करीब 2 वजे हाजीपुर में लगे एस.बी.आई.ए.टी.एम. से रुपए निकलवाने गई तो ए.टी.एम.के अंदर पहिले से ही दो लड़के उपस्थित थे। जिन्होंने हेरा-फेरी करके मेरा ए.टी.एम. कार्ड बदल लिया और मेरे खाते में से 17 हजार रुपए निकलवा लिए। अंजू बाला ने आगे बताया कि यह ए.टी.एम. मेरे पति रमन कुमार के नाम पर है ׀ अंजू बाला ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि हेराफेरी करने बाले लड़कों की सी.सी.टी.वी. फुटेज निकाल कर उनके के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जाए और उनके साथ हुई ठगी की भरपाई करवाई जाए ׀


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News