फिरोजपुर में ATM से खत्म हुआ कैश! लोगों की बढ़ी चिंता
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 03:41 PM (IST)

पंजाब डेस्क : भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान लोगों में काफी बेचैनी देखी जा रही है। दुकानों पर लोगों की लंबी-लंबी लाइने देखी जा रही हैं। जहां लोग युद्ध की स्थिति के बीच राशन इकट्ठा कर रहे हैं वहीं ATM पर भी लोग कैश निकलवाने पहुंच रहे हैं। ऐसे में फिरोजपुर में हालात ऐसे हैं कि ATM में कैश खत्म हो गया है।
जानकारी के मुताबिक फिरोजपुर के कई ATM में कैश खत्म हो गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एक व्यक्ति ने बताया कि उसे तुरन्त 10 हजार रुपए की जरूरत थी लेकिन जब वह फिरोजपुर छावनी ATM से कैश निकलवाने पहुंचा तो वहां पर बिल्कुल भी कैश नहीं था सभी ATM खाली थे। इसके बाद वह फिरोजपुर शहर पहुंचा तो वहां भी ATM में कैश नहीं मिला। व्यक्ति का कहना है कि माहौल खराब हो रहा है और एसी स्थिति में ATM से भी कैश खत्म होना चिंता की बात है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here