पार्टीबाजी के चलते किया हमला, 5 के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2024 - 01:35 PM (IST)

दीनानगर- दीनानगर से घर के सामने बैठे लोगों पर हमला करने की खबर सामने आई है। सीमेंट की कुर्सी पर बैठे 4 लोगों पर हथियारों से हमला कर उन्हें घायल करने के मामले में दीनानगर के अधीन थाना बहरामपुर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इस संबंध में सब-इंस्पेक्टर सुलखन सिंह ने बताया कि अरुण सैनी पुत्र कृष्ण सैनी निवासी दोदवां थाना बहरामपुर ने दी शिकायत में कहा कि वह घर के सामने बनी सीमेंट की कुर्सी पर अन्य लोगों बाल कृष्ण सैनी, पंकज सैनी, मोहित सैनी के साथ बैठा हुआ था। अचानक दोसी भगवान दास, सरबजीत भगत, सिमरनजीत भगत, बेवी भगत पत्नी भगवान दास, कीमत राज पुत्र हंस राज निवासी गांव दोदवां ने उस पर और उसके साथियों पर हमला कर दिया।

उसको और उसके साथियों बाल कृष्ण सैनी, पंकज सैनी, मोहित सैनी को हथियारों से घायल कर दिया। जब वह चिल्लाया तो सभी आरोपी धमकी देते हुए मौके से भाग गये। पुलिस अधिकारी ने बताया कि विवाद की वजह पार्टीबाजी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News