Punjab में लग रहे Smart Meter को लेकर बड़ी खबर, जानें क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2024 - 06:30 PM (IST)

पंजाब डेस्क/दोरांगला : बिजली क्षेत्र में सुधारों को लेकर शुरू की गई योजना (आर.डी.एस.एस.) के तहत पंजाब में लगाए गए स्मार्ट मीटरों का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। जहां उपभोक्ता स्मार्ट मीटर के आने वाले बिलों से असंतुष्ट हैं, वहीं किसान संगठनों द्वारा भी इन मीटरों का कड़ा विरोध किया जा रहा है। PSPCL की वित्तीय स्थिति और उपभोक्ताओं के हित में माहिरों द्वारा भी पूरे पंजाब में एक साथ स्मार्ट मीटर लगाने की योजना पर भी पुनर्विचार करने पर जोर दे रहे हैं। एकत्रित की गई जानकारी के मुताबिक पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान चल रहा है। अब तक लगभग 13 लाख 74 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, जिनमें 11 लाख 55 हजार सिंगल-फेज और 2 लाख 14 हजार थ्री-फेज मीटर शामिल हैं।

11,000 करोड़ का प्रोजेक्ट, ग्रांट सिर्फ 790 करोड़

स्मार्ट मीटर पारंपरिक डिजिटल मीटर की तुलना में लगभग 10 गुना अधिक महंगे हैं। इस परियोजना की कुल लागत 11,000 करोड़ रुपए से अधिक होने का अनुमान है, जिसमें से केवल 790 करोड़ रुपए भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय द्वारा दिए गए हैं। इंजीनियरों के मुताबिक यह भी बेहद हैरानी की बात है कि सॉफ्टवेयर आधारित मीटरों की जांच पर PSPCL का नियंत्रण शून्य है। जबकि किसी भी क्षेत्र में चोरी या मीटर खराब होने पर जिम्मेदारी सिर्फ PSPCL की होगी। इंजीनियरों का दावा है कि स्थापित किए गए कई स्मार्ट मीटर विभिन्न कारणों से काम नहीं कर रहे हैं, जिसका अर्थ है कि या तो उपभोक्ता को औसत बिल दिया जाता है या किसी तीसरे पक्ष द्वारा कोई बिलिंग नहीं की जाती है। हालिया टैरिफ ऑर्डर के अनुसार मौजूदा स्मार्ट मीटर की स्थापना की लागत 85 लाख उपभोक्ताओं के बीच वितरित की गई है।

उपभोक्ता समस्या

स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पटियाला के अर्थन एस्टेट फेज निवासी एक उपभोक्ता ने बताया कि उनका पूरा परिवार पंजाब से बाहर रहता है और उन्हें कभी-कभी पटियाला आना पड़ता है। पुराने मीटर में खराबी के बाद पी.एस.पी.सी.एल. कर्मचारियों ने नया स्मार्ट मीटर लगा दिया। कई महीनों के बाद परिवार का कोई सदस्य 2-4 दिन के लिए ही रहने आता है, लेकिन बिजली का बिल हर माह 10 से 15 हजार तक आ रहा है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News