AAP MLA के PA व दफ्तर इंचार्ज से धक्का-मुक्की करने वाले पुलिस कर्मियों पर बड़ा Action

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 10:55 AM (IST)

मंडी गोबिंदगढ़: अमलोहू में हुए नगर कौंसिल चुनाव के दौरान विधानसभा हलका अमलोह से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरिंदर सिंह गैरी वडिंग के पी.ए. व दफ्तर इंचार्ज के साथ धक्का-मुक्की करने वाले पुलिस कर्मियों को सस्पैंड कर दिया गया है।

सब-डिवीजन अमलोह के डी.एस.पी. गुरदीप सिंह ने कहा कि 21 दिसम्बर को नगर कौंसिल चुनाव के दौरान अमलोह के वार्ड नंबर 9 में 2 ग्रुपों में तकरारबाजी हो रही थी। इस दौरान जब पुलिस कर्मचारियों की तरफ से दोनों ग्रुपों को अलग-अलग किया जा रहा था तो इस दौरान विधायक के पी.ए. व दफ्तर इंचार्ज के साथ उनके कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा  धक्का-मुक्की किए का मामला सामने आया था। 

डी.एस.पी. गुरदीप सिंह ने कहा कि पुलिस कर्मियों की धक्का-मुक्की वाली वीडियो वायरल होने पर इस वीडियो में शामिल पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनको सस्पैंड कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News