गेहूं की बिजाई कर रहे किसान पिता-पुत्र पर हमला, चलाई ताबड़तोड़ गोलियां

punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2022 - 03:36 PM (IST)

फिरोजपु(कुमार, हैप्पी, रम्मी गिल): फिरोजपुर के कस्बा लोहाम रोड मुदकी में पुरानी रंजिश के चलते हुए गेहूं की बिजाई कर रहे एक किसान और उसके बेटे पर 3 कार सवारों ने मार देने की नियत से फायरिंग की और इस हमले में मलकीत सिंह पुत्र बलबीर सिंह वासी शोकर पत्ती मुदकी घायल हो गया ,जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल फिरोजपुर में दाखिल करवाया गया है और पुलिस द्वारा इस घटना को लेकर तीन अज्ञात लोगों सहित 10 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।

उक्त जानकारी देते हुए एएसआई हरविंदर पाल सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयानों में शिकायतकर्ता मुद्दई मलकीत सिंह पुत्र बलबीर सिंह ने बताया है कि वह और उसका बेटा खुशप्रीत सिंह अपनी जमीन में ट्रैक्टर के साथ गेहूं की बजाई कर रहे थे तो एक सफेद रंग की कार आई जिसमें से तीन अज्ञात युवक उतरे  जिनके हाथों में पिस्तौल और बेसबॉल थे और आते ही उन्होंने उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी और आगे बढ़ते रहे। उन्होंने बताया कि एक फायर मलकीत सिंह के घुटने पर अंदर की ओर लगा और जब उसने शोर मचाया तो  हमलावर वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा घायल हुए व्यक्ति मलकीत सिंह के बयानों पर गुरविंदर सिंह, गुरमीत सिंह ,खुशप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, वरिंदर सिंह और महावीर सिंह तथा 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और नामजद व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि इन नामजद 6 लोगों ने उस पर हमला करवाया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News