Jalandhar में सुबह-सुबह चली गोलियां, हुआ बड़ा Encounter, सील किया पूरा इलाका

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 08:18 AM (IST)

जालंधर (सुनील):  थाना मकसूदां के अधीन आते गांव अमानवपुर से हीरापुर पर जाती सड़क पर पुलिस और गैंगस्टर के बीच गोलियां चली। इस दौरान गोली गैंगस्टर को लगने से पुलिस ने उसे काबू कर लिया।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार साजन नायर पुत्र विजय नैयर छोटा हरिपुर इस्लामाबाद अमृतसर बिना नंबरी मोटरसाइकिल पर आ रहा था तथा पुलिस ने अमानतपुर के समीप नाकाबंदी की हुई थी। नाका देखकर साजन ने पुलिस पर हवा में फायर कर दिया तथा वहां  से फरार हो गया। पुलिस की टीम ने पीछा कर अमानतपुर से हीरापुर जाती सड़क नहर के पास पास घेर लिया इसके बाद साजन ने पुलिस पर फिर फायर किया।

PunjabKesari

जवाबी फायर में गोली साजन को लगी तथा जिसका कारण घायल हो गया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मौके पर एसएसपी देहाती हरविंदर सिंह विर्क, एसपीडी सरबजीत राय मौके पर पहुंचे तथा इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News