जालंधर के अब इस इलाके में नगर निगम की कार्रवाई, 4 और दुकानें की सील
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 12:33 PM (IST)

जालंधर (महेश) : लधेवाली श्मशानघाट रोड पर अवैध रूप से बनाई 4 दुकानों पर नगर निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया गया है। सभी दुकानों पर नोटिस भी लगा दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक इन दुकानों पर कार्रवाई करवाने को लेकर रामा मंडी के पूर्व कौंसलर मनदीप कुमार जस्सल द्वारा नगर निगम में शिकायत दर्ज करवई गई थी, जिसके बाद निगम ने इस पर कार्रवाई की है लेकिन दुकानों के मालिक को यह उम्मीद नहीं थी, इसलिए उसने बेखौफ होकर इन दुकानों का अवैध निर्माण कर दिया।
यह भी पता चला है कि यह दुकानें मालिक द्वारा सत्ताधारी पार्टी के एक कौंसलर की शह पर बनाई गई गई थीं। जस्सल ने कहा कि रामा मंडी में हुए और अवैध निर्माणों के खिलाफ भी वह आने वाले दिनों में आवाज उठाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here