पंजाब रोडवेज की बस पर Attack,यात्रियों की निकली चीखें...दहशत में लोग

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 01:05 PM (IST)

लुधियाना: पंजाब रोडवेज लुधियाना डिपो की बस जो लुधियाना-दिल्ली रूटीन मुताबिक  जा रही थी तो साहनेवाल के पास कुछ बदमाशों ने रोक लिया। बदमाशों ने बस के आगे गाड़ियां खड़ी करके बस को रुकवाया और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। बदमाशों ने बस पर ईंटों से भी हमला किया। 

इससे बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपियों ने बस में तोड़फोड़ की और मौके से फरार हो गए। इसके बाद कर्मचारियों ने चालक को तुरंत साहनेवाल के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे लुधियाना रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इसके बाद बस चालकों ने विरोध स्वरूप हाईवे जाम कर दिया, जिसके बाद संगठन के प्रतिनिधि प्रशासन के पास वार्ता के लिए पहुंचे और प्रशासन ने तुरंत सख्त कार्रवाई करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। 

संगठन के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तुरंत मामला दर्ज न किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार न किया गया तो 7 फरवरी को संगठन फिर से साहनेवाल थाने के समक्ष हाईवे पर धरना देगा और इंसाफ मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News