गुंडागर्दी का नाचः घर से बाहर बुलाकर नौजवान को बेरहमी से पीटा, घटना CCTV में कैद

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 05:23 PM (IST)

जालंधर(सोनू):  जालंधर के बस्ती शेख नजदीक शहनाई पेलेस रोड गली नं. 4 में मोटरसाइकिल सवार करीब 10 नौजवानों ने लड़के को घर के बाहर बुलाकर उसे बेरहमी से पीटा। यह सारी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। 

PunjabKesari

पीड़ित लड़के की मां की मानें तो कुछ नौजवान उनके घर के बाहर आए और उन्होंने बेटे को बेरहमी से पीट डाला। हमलावारों के पास दातर, पिस्तौल और अन्य हथियार भी थे। हद तो तब हो गई जब हमलावरों ने बेटे से पैसे, सोने की चैन भी छीन ली। 

PunjabKesari

आनन-फानन में परिजनों ने थाना डिवीज़न नं -5 की पुलिस को सूचित किया और साथ ही घायल को अस्पताल में भर्ती  करवाया। उधर, जब डी. सी. पी. इन्वेस्टिगेशन गुरमीत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते यह लड़ाई झगड़ा हुआ है और सी.सी.टी.वी. कैमरे में नज़र आए नौजवानों की पहचान कर मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News