Punjab : अटारी बॉर्डर Close, आखिरी दिन इतने पाकिस्तानी नागरिक लौटे वापस

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 12:49 PM (IST)

अमृतसर : अटारी बॉर्ड की गेट बंद कर दिया गया है।  जानकारी के मुतबाकि, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देशानुसार पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी का मंगलवार को आखिरी दिन था। अंतिम दिन 104 पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा सीमा के रास्ते अपने देश लौटे तथा कल शाम पांच बजे भारत-पाकिस्तान अटारी सीमा गेट यातायात के लिए बंद कर दिया गया।

PunjabKesari

24 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच 9 राजनयिकों और अधिकारियों समेत कुल 786 पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा सीमा के जरिए भारत से पाकिस्तान लौटे। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान को लेकर लिए गए बड़े फैसलों में पाकिस्तानी वीजा रद्द करना और इस अवधि के दौरान पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़कर अपने देश लौटने के लिए 48 घंटे का समय देना शामिल था। भारत सरकार ने भी समय सीमा में 2 बार ढील दी, जिसके तहत 29 अप्रैल पाकिस्तान लौटने की आखिरी तारीख थी।

PunjabKesari

इसलिए, गत दिन मंगलवार को अटारी-वाघा सीमा पर भीड़भाड़ वाला दृश्य देखने को मिला, जहां एक लंबा सन्नाटा पसरा रहा और पाकिस्तानी नागरिक आगामी स्थिति के बारे में अपने दिल और दिमाग में कई आशंकाएं लेकर पाकिस्तान लौट गए। हालांकि सीमा पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला कि कुछ लोग अपने रिश्तेदारों को छोड़कर नहीं जाना चाहते थे, लेकिन भारत सरकार के निर्देश पर उन्हें वापस लौटना पड़ा। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने रविवार को पाकिस्तानी नागरिकों को चेतावनी दी थी कि यदि वे दी गई समय सीमा के भीतर भारत छोड़कर अपने देश नहीं लौटते हैं तो ऐसे नागरिकों को 3 साल की जेल, 3 लाख रुपये का जुर्माना या दोनों सजाएं हो सकती हैं।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News