"तेरे दिन थोड़े ने..."Gangster की वायरल हो रही इस Audio ने उड़ाए पुलिस के होश, CCTV भी आई सामने

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 03:44 PM (IST)

जालंधरः नकोदर में 30 लाख की फिरौती ना देने के कारण कपड़ा व्यापारी भुपिंदर सिंह उर्फ टिम्मी का गैंगस्टरों द्वारा गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया था। इस हत्याकांड के बाद टिम्मी चावला को धमकियां देने वाले गैंगस्टर की ऑडियो रिकॉर्डिंग  वायरल हुई है। वायरल ऑडियो में सरेआम गैंगस्टर टिम्मी चावला के भाई से फिरौती की मांग कर रहा है, जो गैंगस्टर रिंदा का नाम लेकर धमकियां दे रहा है। कपड़ा व्यापारी टिम्मी को ऑडियो के जरिए गैंगस्टरों द्वारा धमकिया भी दी जा रही थी, जोकि अब वायरल हो रही है। इसके बाद बात ना बनने पर बुधवार को गैंगस्टरों ने टिम्मी चावला की हत्या कर दी। 

वायरल ऑडियो में गैंगस्टर कहता है कि चावला कर दी ना वहीं बात... रिपोर्ट की ना, कोई बात नहीं, आज तो पुलिस तुम्हारी सुरक्षा कर रही , कितने दिन करेगी भाई जी, जिस दिन हमारे हाथ आ गया तूझे मार ही देना है.. फिक्र ना कर जो तूने करना है कर ले..मुझे सारी जानकारी है.. तू पैसे भी इकट्ठे कर रहा और पुलिस को भी बता रहा। कितनी देर पुलिस तुम्हें बचाएगी, 2-4 महीने कोई बात नहीं। वहीं टिम्मी चावला के मासी के लड़के की गैंगस्टर के साथ हुई बातचीत भी सामने आई है। गैंगस्टर फोन करके कहता है कि, जी चावला साहिब जी हमारा फोन नहीं उठाते । इसके बाद टिम्मी का भाई कहता है कि मैं भाई जी चावला जी की मासी का बेटा बोल रहा हूं.. गैंगस्टर कहता है कि आपने जो करना था कर दिया, शिकायत देकर बहुत बड़ी गलती की, अब आपके पास दिन कम है। इसके बाद टिम्मी की मासी का बेटा कहता है कि भाई जी हम इतने योग्य नहीं, जो आपको 20 लाख दे सकते। 

गैंगस्टर का कहना है कि अब बात मत करो, अगर पहले इस बारे करते तो कम भी कर लेने थे पर अब नहीं। अब हमने 20 की जगह 30 लाख लेने है, हमें सब पता आपका बाप कब शहर जाता है। इसके बाद भाई कहता है कि भाई जी अगर आप कहते हैं तो हम अपना रोटी-पानी भी बंद कर देते है। इसके बाद फिर गैंगस्टर कहता है कि ओ छोड़ो.. अब थोड़े दिन ही है आपके। 'पंजाब केसरी' इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता। बता दें कि भुपिंदर सिंह को पंजाब पुलिस द्वारा सिक्योरिटी भी दी गई थी और एक गनमैन मनदीप सिंह उसके साथ रहता था, जो कि कल हुई घटना में जख्मी हो गया और आज उसकी मौत हो गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News