परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, बुआ-भतीजी की एक साथ दर्दनाक मौ*त

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 11:52 AM (IST)

समाना (अशोक): भयानक हादसे में बुआ-भतीजी का दर्दनाक मौत होने की दुखदायी खबर सामने आई है। समाना-भवानीगढ़ मार्ग पर स्थित गांव गाजेवास में रेत से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक-ट्राला अनियंत्रित होकर एक दुकान से जा टकराया, जिससे दुकान के बाहर खड़ी बुआ-भतीजी की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई। घायल महिला को इलाज के लिए समाना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दोनों बच्चियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए समाना के सिविल अस्पताल लाया गया।

जांच अधिकारी एएसआई अमृतपाल सिंह ने बताया कि गांव नारायणगढ़ निवासी राजपाल सिंह अपनी पत्नी बलजिंदर कौर, बेटी जसदीप कौर और पोती हरनाज कौर के साथ मोटरसाइकिल पर गांव नमदा में लगे मेले में जा रहे थे। गाजेवास के पास मोटरसाइकिल में खराबी आने के कारण वह परिवार को एक दुकान के बाहर छोड़कर मोटरसाइकिल ठीक करवाने चले गए। इसी दौरान समाना की तरफ से आ रहा रेत से भरा एक ट्रक-ट्रेलर सड़क पर आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को बचाते समय अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से टकरा गया। उसे तोड़ता हुआ, दुकान में जा घुसा और सड़क किनारे दुकान के बाहर खड़ी एक महिला और दो लड़कियों को कुचल दिया।

हादसे में दुकान के बाहर खड़े 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत समाना के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जसदीप कौर (24) को मृत घोषित कर दिया, जबकि हरनाज कौर (6) की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पटियाला रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। घायल बलजिंदर कौर और ट्रक-ट्राला का कंडक्टर अस्पताल में उपचाराधीन हैं। अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने ट्रक-ट्राला के चालक कोटकपूरा निवासी जतिंदर पाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक-ट्राला को कब्जे में लेकर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News