Australian मंत्री ने Diljit Dosanjh से मांगी माफी, जानें मामला क्या है
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 03:31 PM (IST)
            
            पंजाब डेस्क : मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ को लेकर एक बड़ी खबर आई है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाबी गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ से ऑस्ट्रेलियन मंत्री ने माफी मांगी है। इसके साथ ही उन्होंने दिलजीत दोसांझ की तारीफ भी की है।
पूरा मामला
दिलजीत दोसांझ पर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में नस्लीय टिप्पणी की गई थी। दिलजीत अपने “Aura Tour” के सिलसिले में वहां पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उन्हें ट्रक ड्राइवर” कह दिया गया। जानकारी के मुताबिक, दिलजीत दोसांझन ने एयरपोर्ट पर जब एक वीडियो शेयर की तो कुछ यूजर्स ने उनके लुक को लेकर कमेंट करते हुए उन्हें “ट्रक/कैब ड्राइवर” कह दिया।इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब ऑस्ट्रेलिया सरकार ने औपचारिक रूप से खेद जताया है। ऑस्ट्रेलिया के मल्टीकल्चरल अफेयर्स के असिस्टेंट मिनिस्टर जूलियन हिल ने गायक दिलजीत दोसंझा से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि, ऐसे किसी के भी साथ नहीं होने चाहिए। मंत्री जूलियन हिल ने इस मामले पर कहा कि ऐसी बातें अस्वीकार्य हैं और ऑस्ट्रेलिया ऐसा देश नहीं है जहां नस्लीय टिप्पणियों को प्रमोट किया जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि, यह कुछ गैर-जिम्मेदार लोगों द्वारा किया गया व्यवहार था और इसकी वह निंदा करते हैं।
जूलियन हिल ने दिलजीत की प्रतिक्रिया की भी तारीफ की। उनका कहना है कि जिस शांति और विनम्रता से दिलजीत ने जवाब दिया, वही साबित करता है कि “बड़ा इंसान कौन है।” उन्होंने आगे दिलजीत का ऑस्ट्रेलिया में स्वागत भी किया। गौरतलब है कि दिलजीत ने कमेंट्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वे किसी भी काम को छोटा नहीं मानते। उनके अनुसार हर पेशा सम्मान के योग्य है और धरती सबकी बराबर है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उन लोगों से नफरत नहीं जो ऐसी बातें लिखते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
 

