Auto चालक की हरकत ने उड़ाए छात्रा के होश, विरोध करना पड़ गया भारी
punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 07:32 PM (IST)
पंजाब डेस्क: पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से एक युवती को छेड़ने का मामला सामने आया है। एक ऑटो चालक द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की लॉ स्टूडेंट के साथ बदतमीजी की गई। आरोपी की पहचान हरविंदर सिंह निवासी ढोलनमाजरा जिला रूपनगर के रूप में हुई है। बता दें कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में कर लिया है और मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार छात्रा पीयू में लॉ की पढ़ाई कर रही है और बस से फतेहगढ़ साहिब पहुंची थी। जब वह गुरुद्वारे से माथा टेक कर वापिस आ रही थी तो इसी बीच ऑटो चालक वहां आ गया। छात्रा ने घर जाने के लिए ऑटो किया। इसके बाद एक और युवक बैठ गया जो बाद में उतर गया था। जिसके बाद वह ऑटो में अकेली थी।
बाद में ऑटो चालक शनि देव मंदिर हुमायूंपुर के पास ऑटो खड़ा कर के युवती से बदतमीजी करने लगा। जब लड़की ने ऑटो से उतरने की कोशिश की, तो उसने लड़की को उतरने से रोका। जब पीड़िता ने घर वालों को भी फोन करने की कोशिश की तो उसे करने नहीं दिया और धमकी देने लगा कि वह निहंग ग्रुप का मैंबर है और उसके परिवार वालों को मारने की भी धमकी दी।
बता दें कि जब पीड़िता ने वापिस उतरने की कोशिश की तो चालक ने गलत इरादे से टांग और बाजू से उसे पकड़ लिया। जिोंसके बाद वह ऑटो से बाहर गिर गई। इसके बाद ऑटो चालक वहां से भाग गया, लेकिन पीड़िता ने ऑटो नंबर नोट कर लिया। पुलिस द्वारा सारे प्रयासों के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अदालत के आदेशों पर जेल भी भेजा गया है।