" मुझे चिट्टा दे दो और मेरे साथ जो मर्जी कर लो..!" लड़की की होश उड़ा देने वाली Video आई सामने

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 03:47 PM (IST)

लुधियानाः नशे के डंक ने पंजाब की जवानी को बर्बाद कर दिया हैं। पहले तो पंजाब के मर्द नशे की दलदल में थे लेकिन  अब  नशे ने राज्य की महिलाओं को भी अपनी चपेट में ले लिया है। हाल ही में एक वीडियो सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान करके रख दिया है।

वीडियो में नजर आ रही लड़की पढ़ी- लिखी तो है ही, साथ में वह बैंक में नौकरी भी करती है।  उसने B.COM की पढ़ाई की हुई है, लेकिन अब वह चिट्टे की दलदल में पूरी तरह धंस चुकी है। उसे चिट्टे की इतनी होड़ लगी है कि चिट्टे के लिए अपना जिस्म तक बेचने को मजबूर है। वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे वह पत्रकार को ही कहने लगी कि "मुझे चिट्टा दे दो और मेरे साथ जो मर्जी कर लो"।

उसका कहना है कि इस दलदल में उसके प्रेमी ने पहुंचाया है, वह अब लुधियाना के पीरू मोहल्ले से हर रोज नशा लेकर आती है और इस पार्क में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक चिट्टे का इंजैक्शन लगाते है। लड़कियों के लिए सिविल अस्पताल में कोई प्रबंध नहीं है। साथ ही उसने सरकार प्रशासन से अपील कि है कि सरकार इस चीज को बिल्कुल खत्म करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News