झाड़फूंक वाले बाबा ने दर्जनों महिलाओं के साथ कर डाला बड़ा कांड, चक्करों में डाला पूरा इलाका
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 03:22 PM (IST)
बठिंडा (विजय): जिले में दर्जनों महिलाओं को शिकार बनाने का हैरानीजनक मामला सामने आया है। स्थानीय बेअंत सिंह नगर में एक झाड़फूंक करने वाला बाबा करीब 4 दर्जन महिलाओं से लाखों रुपये का सोना-चांदी व नकदी लेकर फरार हो गया। थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने एक पीड़ित महिला पूनम देवी निवासी बेअंत नगर की शिकायत पर उक्त बाबा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पूनम देवी ने बताया कि कुछ समय पहले एक सोनू नाम का युवक बेअंत नगर में आकर रहने लगा जो झाड़फूंक का काम करता था। धीरे-धीरे उसने घरों से कलह समाप्त करवाने, भूत प्रेत निकालने व अन्य कई बातों का सहारा लेकर करीब 4 दर्जन महिलाओं को अपने जाल में फंसा लिया। उक्त सोनू बाबा ने महिलाओं से कहा कि वह अपने घरों से सोना-चांदी व पैसे लेकर आएं, जिसके बाद उनके सारे दुख दर्द दूर कर देगा। उसने महिलाओं से कहा कि उक्त सोना आदि वह बाद में वापस कर देगा।
पूनम ने बताया कि उन्होंने अपना मंगलसूत्र, अंगूठियां व अन्य जेवरात बाबा के हवाले कर दिए। इसी प्रकार एक राजू नामक व्यक्ति ने भी अपनी पत्नी का मंगलसूत्र व लॉकेट आदि बाबा को दे दिया। यही नहीं करीब 4 दर्जन महिलाओं ने बाबा को सोने-चांदी के जेवरात बाबा के हवाले कर दिए और अपने दुखों का अंत होने का इंतजार करने लगीं। लेकिन अचानक गत दिनों उक्त बाबा सारा सोना-चांदी व पैसे आदि लेकर गायब हो गया। महिलाओं ने बताया कि उक्त सोनू बाबा ने करीब 45 महिलाओं से सोना आदि लिया हुआ था। गत दिन जब महिलाएं बाबा के घर पर पहुंची तो पता चला कि वह घर पर नहीं है। उन्होंने बताया कि उक्त बाबा ने महिलाओं की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए उनके साथ ठगी की है। थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने सोनू बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है व उसकी तलाश की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

