जालंधर पहुंचे डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों, हजारों की गिनती में पहुंची संगत
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 12:19 PM (IST)

जालंधर (सोनू): पंजाब के कई जिले इस समय बाढ़ की चपेट में हैं। ऐसे हालात में अलग-अलग सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं। राधा स्वामी डेरा ब्यास की ओर से भी लगातार राहत कार्य किए जा रहे हैं।
इसी बीच खबर सामने आई है कि बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने बुधवार को जालंधर के रहमानपुर स्थित सत्संग भवन-3 का दौरा किया। यहां बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए बड़ी मात्रा में राहत सामग्री तैयार की जा रही थी। इस दौरान उन्होंने स्वयं पैकिंग व्यवस्था का जायजा लिया और प्रशासनिक अधिकारियों से जरूरतों को लेकर चर्चा भी की।
सुबह से ही हजारों संगत रहमानपुर सत्संग भवन में बाबा जी के दर्शन के लिए पहुंचने लगे थे। डेरा से जुड़े सेवादारों ने ट्रैफिक और अंदरूनी व्यवस्था संभाली, जबकि पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम किए।
जालंधर में दर्शन देने के बाद बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों शाहकोट के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की ओर रवाना हो गए, जहां वे हालात का स्वयं निरीक्षण करेंगे और जरूरत के अनुसार सहायता सामग्री उपलब्ध करवाने का भरोसा दिया।
गौरतलब है कि बीते रविवार को डेरा ब्यास में हुए सत्संग में भी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने संगत से अपील की थी कि इस मुश्किल घड़ी में पंजाबी भाइयों-बहनों की सेवा के लिए आगे आएं और जरूरत पड़ने पर प्रभावित इलाकों में निष्काम सेवा दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here