Nonveg के शौकीनों के लिए बुरी खबर! आज बंद रहेंगी मीट की दुकानें

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 09:20 AM (IST)

चंडीगढ़: नॉनवेज खाने के शौकीन लोगों के लिए बुरी खबर है। दरअसल, जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती पर 14 अप्रैल को पंजाब में बूचडख़ाने, मीट की दुकानें बंद रखे जाने की मांग पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डा. सलिल जैन ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के सामने रखी थी। 

 डा. सलिल ने बताया कि पंजाब सरकार ने इस विषय पर निर्णय लेते हुए हर जिले के डिप्टी कमिश्नर को अपने स्तर पर फैसला लेने को कहा था। डा. सलिल ने बताया पंजाब के 21 जिलों के डिप्टी कमिश्नरों ने महावीर जयंती पर नॉन-वेज, मीट को बेचने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है। अभी तक लुधियाना और पठानकोट जिलों से आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं। पंजाब में पिछले साल 19 जिलों में ऐसा आदेश पारित हुआ था। इस साल पहली बार 21 जिलों में यह आदेश पारित हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News